चुनाव आयोग ने सोमवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनावों की तारीखों का ऐलान किया है। इसी के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घोषणा कर दी है कि, जहां उसकी सरकार है, वो वहां जातीय सर्वे कराएगी। बता दें कि, दिल्ली में हुई कांग्रेस की कार्य समिति की बैठक के बाद राहुल गांधी ने यह ऐलान किया था।
अश्विनी चौबे ने कसा राहुल गांधी पर तंज
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की घोषणा के बाद BJP जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो रही है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि, आजादी के बाद से अब तक कांग्रेस ने जातिगत जनगणना क्यों नहीं की? कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने कहा कि, इस तरह की घोषणा कर कांग्रेस के युवराज कांग्रेस की खटिया खड़ी कर के रहेंगे।
कांग्रेस बस वादों के नाम पर जनता को ठगना जानती है
बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने आगे कहा कि, पीएम 'नरेंद्र मोदी, जो संविधान समत होता है वो करते है । देश में ऐसे कार्य हो रहें और आगे भी होंगे। उन्होंने कहा कि, मोदी जी महिला आरक्षण बिल लेकर आए तो कांग्रेस कह रही है इसे जल्दी लागू करें। कौन सी प्रक्रिया है, जल्दी लागू करनी की? कांग्रेस ने 27 सालों तक महिला आरक्षण के नाम लोगों को ठगने का काम किया और अब कह रही है कि, हमारी सरकारी आई तो हम आरक्षण को जल्द लागू करेंगे और 50 फीसदी आरक्षण को खत्म कर देंगे। बीजेपी नेता चौबे ने आगे तंज भरे अंदाज में कहा कि, कांग्रेस बस वादों के नाम पर जनता को ठगना जानती है।
Comments (0)