आज सोमवार को पीएम मोदी ने झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन पर तुष्टिकरण की नीति को चरम पर पहुंचाने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, सत्तारूढ़ गठबंधन को ‘घुसपैठिया समर्थक’ करार दिया। पीएम ने कहा कि, अगर उनकी यही ‘कुनीति’ जारी रही तो राज्य में आदिवासी समाज का दायरा सिकुड़ जाएगा। पीएम ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद के मुद्दे पर भी झामुमो, कांग्रेस और राजद के गठबंधन को घेरते हुए कहा कि, आज झारखंड में हर तरफ ‘रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-राजग की सरकार’ की ही गूंज है।
पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सत्तारूढ़ गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री हो, मंत्री हो, विधायक हो या फिर सांसद हो... ऐसा कोई बचा नहीं जिन पर पिछले पांच सालों में भ्रष्टाचार के संगीन आरोप नहीं हैं।
Comments (0)