राहुल गांधी ने इस साल नवंबर-दिसंबर तक होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा, हम तेलंगाना जीत सकते हैं, जबकि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पक्का जीत रही है। राजस्थान में भी काफी नजदीकी मुकाबला होगा।
राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में बीजेपी मुकाबले में कहीं नहीं है। बात अगर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की करें तो इन दोनों ही जगहों पर नेरेटिव हम लोग ही तय कर रहे हैं। राजस्थान में अभी हमारी सरकार है और यहां के लोग कह रहे हैं कि सरकार के खिलाफ कोई गुस्सा नहीं है। हालांकि यहां मुकाबला नजदीकी हो सकता है।
राहुल गांधी ने इस साल नवंबर-दिसंबर तक होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा, हम तेलंगाना जीत सकते हैं, जबकि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पक्का जीत रही है। राजस्थान में भी काफी नजदीकी मुकाबला होगा।
Comments (0)