झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 43 सीटों पर मतदान आज प्रातः 7 बजे से जारी है। इसके लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बीच राज्य के पूर्व सीएम और हज़ारीबाग से भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता जयंत सिन्हा ने कहा कि, मैं एक आम नागरिक और मतदाता हूं। मैं सभी से अपील करता हूं कि, वे ऐसे उम्मीदवार को वोट दें जो जनता की सेवा करता हो और क्षेत्र को आगे ले जाने के लिए कड़ी मेहनत करता हो।
लोगों ने बीजेपी पर अपना विश्वास जताया है
वहीं झारखंड के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार गीता कोड़ा ने मतदान किया। मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, हमने मतदान कर दिया है। लोगों ने भारतीय जनता पार्टी पर अपना विश्वास जताया है। वहीं बीजेपी उम्मीदवार ने राज्य की सोरेन सरकार पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि, जनता बीते 5 सालों में JMM-कांग्रेस द्वारा किए गए झूठे वादों का हिसाब लेगी। गीता कोड़ा ने कहा कि, यहां की खदानें बंद हैं, जिसकी वजह से बेरोजगारी और पलायन की समस्या है। जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, हम इन खदानों को खोलने का प्रयास करेंगे।
हेमंत सरकार ने ठीक से काम नहीं किया
सरायकेला विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार एवं पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मीडिया से चर्चा में कहा कि, अपनी पसंद के अनुसार वोट डालना हर किसी का अधिकार है। हमने घुसपैठियों और जमीन पर कब्जे का मुद्दा उठाया है तथा मैं इस मुद्दे को उठाता रहूंगा। उन्होंने आगे कहा कि, मैया सम्मान योजना जैसी योजनाएं कोयला, रेत और कानून-व्यवस्था में भ्रष्टाचार एक मुद्दा है क्योंकि सरकार ने बीते 4.5 वर्षों में ठीक से काम नहीं किया है।
Comments (0)