पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने माता चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन-पूजन किया। मंदिर पहुंचने पर मंदिर प्रशासन, पुजारी वर्ग और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। दर्शन के उपरांत पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने माता रानी से देश और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि, खुशहाली और निरंतर प्रगति की कामना की। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में माता चिंतपूर्णी मंदिर के सौंदर्यीकरण और विस्तार से जुड़े विषयों पर अपनी बात रखी।
विकास कार्य पूरे हो सकें
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने बताया कि माता चिंतपूर्णी मंदिर के सौंदर्यीकरण और विस्तारीकरण के लिए भारत सरकार द्वारा पूर्व में भी धनराशि स्वीकृत की गई थी, लेकिन प्रदेश सरकार की सुस्त कार्यप्रणाली और इच्छाशक्ति की कमी के कारण वह राशि वापस चली गई। उन्होंने कहा कि उनके निरंतर प्रयासों से उस धनराशि को पुनः स्वीकृत कराकर प्रदेश सरकार को भेजा गया, ताकि मंदिर में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें और विकास कार्य पूरे हो सकें।
हर वर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं
उन्होंने कहा कि माता चिंतपूर्णी उत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है, जहां हर वर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने दक्षिण भारत के मंदिरों की व्यवस्थाओं, रखरखाव और भव्यता का उल्लेख करते हुए कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, माता वैष्णो देवी और अयोध्या में बने भव्य श्रीराम मंदिर जैसे प्रोजेक्ट यह साबित करते हैं कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़े स्तर पर विकास कार्य संभव हैं।
कम से कम 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था की जानी चाहिए
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि माता चिंतपूर्णी मंदिर के विस्तारीकरण के लिए कम से कम 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र का समग्र विकास किया जा सके। इससे श्रद्धालुओं को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के एक साथ बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी।
Comments (0)