आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भैंस, मंगलसूत्र के बारे में बातें कहने के बाद पीएम मोदी अब कह रहे हैं कि वे आपका नल ले लेंगे और बिजली काट देंगे। प्रधानमंत्री मुद्दे की बात नहीं करते हैं।
गर हममें से कोई ऐसी बात कह दे तो...
मनोज झा ने कहा कि दुनिया में किसी भी बड़े नेता को ऐसा बातें कहते हुए नहीं देखा जा सकता। उन्होंने कहा कि जब निराशा आपके मानसिक संतुलन पर हावी हो जाती है तो लोग ऐसी बातें कहते हैं। आगे मनोज झा ने कहा कि पीएम मोदी कहते है कि भगवान ने उन्हें दूत बनाकर भेजा है। अगर हममें से कोई ऐसी बात कह दे तो हमारा परिवार हमें डॉक्टर के पास ले जाएगा कि उसका दिमाग काम नहीं कर रहा है और वह कह रहे हैं कि उनका भगवान से सीधा संवाद है।
प्रधानमंत्री की टीम बौखलाहट में कुछ भी बोल रही
राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री की टीम भी हताशा और बौखलाहट में कुछ भी बोल रही हैं। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बार बार बिहार बिहार आ रहे हैं। गृह मंत्री खुद अधिकारियों से बात कर रहे हैं। लेकिन अधिकारी लोगों से मेरी अपील है कि किसी से डरें नहीं निष्पक्ष हो कर अपना काम करें। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर तंज करते हुए मनोज झा ने कहा कि वे अपनी भाषा की मर्यादा को भूल रहे हैं।
Comments (0)