आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत के 'सच्ची स्वतंत्रता' वाले बयान की कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने निंदा की। उन्होंने कहा कि यदि वह इसी तरह का बयान देते रहे तो देश में उनका घूमना-फिरना मुश्किल हो जाएगा। दरअसल आज कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय का उद्घाटन होने वाला है। इस मौके पर पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आरएसएस और भाजपा के लोगों को (1947 में मिली) आजादी याद नहीं है, क्योंकि उनके वैचारिक पूर्वजों का स्वतंत्रता आंदोलन में कोई योगदान नहीं है।
मोहन भागवत के बयान पर मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यदि वह इसी तरह से बयान देते रहे तो उनका देश में घूमना-फिरना मुश्किल हो जाएगा। बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन के दौरान उन्होंने यह बात कही।
Comments (0)