ठंड की शुरुआत होते ही देश की राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। मौसम में बदलाव के साथ बढ़ रहे प्रदूषण से लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ रहा है। सोमवार सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई और दिल्ली के कई हिस्सों में धुंध की मोटी परत छाई रही।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में सुबह 9:00 बजे कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक 349 दर्ज किया गया। हालांकि, दिल्ली के 39 में से कम से कम दो मौसम केंद्रों, बवाना और जहांगीरपुरी ने वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में क्रमशः 401 और 412 दर्ज किया।
ड्रोन से पानी का छिड़काव
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को शहर के आनंद विहार इलाके में प्रायोगिक तौर पर ड्रोन से पानी का छिड़काव किया। आनंद विहार शहर के सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाकों में से एक है। इस दौरान दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक शहर के औसत स्तर से अधिक है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में दिल्ली में 200 से अधिक 'एंटी-स्मॉग गन' तैनात हैं, जिनसे हवा की धूल को कम करने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि यदि परीक्षण सफल रहा तो दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और अधिक ड्रोन खरीदने पर विचार कर सकती है।
दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ रहा है। सोमवार सुबह वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई।
Comments (0)