कई दिनों से कैंसर से जूझ रही बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का मंगलवार देर रात अस्पताल में निधन हो गया था। उन्होंने 72 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली। गायिका के निधन से पूरा देश शोक में है। बता दें, लोकगायिका काफी दिनों से बीमार थी जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्हें वहां वेंटिलेटर पर रखा गया था। लेकिन मंगलवार रात 9 बजकर 20 मिनट पर सेप्टीसीमिया की वजह से रिफ्रैक्टरी शॉकी होने से उन्होंने दम तोड़ दिया। सिंगर का अंतिम संस्कार पटना में होगा आज सुबह इंडिगो फ्लाइट से सिंगर के पार्थिव शरीर को पटना लाया जाएगा। मनोज तिवारी ने बताया कि पटना में राजकीय सम्मान के साथ शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार होगा।
कई दिनों से कैंसर से जूझ रही बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का मंगलवार देर रात अस्पताल में निधन हो गया था। उन्होंने 72 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली।
Comments (0)