महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के अब कुछ दिन ही बचे हैं। वहीं इसे लेकर राज्य की तमाम पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रहे हैं। इसी क्रम में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है।
मनसे की तीसरी लिस्ट में 13 नाम
पार्टी ने बुधवार (23 अक्टूबर) देर शाम तीसरी सूची जारी कि, जिसमें 13 नाम हैं। तीसरी लिस्ट में पार्टी ने अमरावती से पप्पू उर्फ मंगेश पाटील, नाशिक पश्चिम से दिनकर धर्माजी पाटील, अहमदपूर-चाकूर से नरसिंग भिकाणे, परली से अभिजित देशमुख, विक्रमगड से सचिन रामू शिंगडा, भिवंडी ग्रामीण से वनिता शशिकांत कथुरे, पालघर से नरेश कोरडा को प्रत्याशी बनाया है।
अमित ठाकरे को माहिम विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था
इसी तरह मनसे पार्टी ने शहादा से आत्माराम प्रधान, वडाला से स्नेहल सुधीर जाधव, कुर्ला से प्रदीप वाघमारे, ओवला-माजिवडा से संदीप पाचंगे, गोंदिया से सुरेश चौधरी और पुसद से अश्विन जयस्वाल को चुनावी मैदान में उतारा है। इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इसमें से 16 सीटे मुंबई में हैं। इस लिस्ट में पार्टी ने राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को माहिम विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था।
महाराष्ट्र में चुनाव सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में होंगे
आपको बता दें कि, महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की तरफ से विधानसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि, मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
Comments (0)