नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर टेरर नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर समेत छह राज्यों में एक साथ रेड मारी जा रही है। एनआईए कुल मिलाकर 51 जगहों पर रेड कर रही है। पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में छिपकर बैठे गैंगस्टर्स के संबंध खालिस्तानी आतंकियों संग होने के सबूत मिले हैं। खालिस्तानी आतंकियों के जरिए ही गैंगस्टर्स को हथियार मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि इसे ही ध्यान में रखते हुए ये रेड हो रही है।
एनआईए ने बताया है कि वह 6 राज्यों में 3 मामलों में लॉरेंस बंबीहा और अर्श डल्ला गिरोह के सहयोगियों से संबंधित 51 स्थानों पर छापेमारी कर रही है। पंजाब के भठिंडा और मोगा में एनआईए की टीम मौजूद है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग और बंबीहा गैंग चर्चा में थे। कहा जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग को टक्कर देने के लिए बंबीहा गैंग ने पाकिस्तान की मदद भी ली। वहीं, अर्श डल्ला विदेश में छिपकर बैठा है और वहां से ही अपने अपराध को अंजाम दे रहा है।
पिछले कुछ महीनों में पंजाब, हरियाणा, यूपी जैसे राज्यों में गैंगस्टर्स एक्टिव हो गए हैं। इन गैंगस्टर्स को अपने कामों को अंजाम देने के लिए पैसे के जरिए की जरूरत पड़ रही है, जो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आने वाले ड्रग्स और खालिस्तानी आतंकियों के जरिए पूरी की जा रही है। इसके अलावा कई सारे ऐसे भी गैंगस्टर्स हैं, जिन्हें हथियारों की जरूरत है। इन जरूरतों को पूरा करने के लिए ही खालिस्तानी आतंकियों से संपर्क किया जा रहा है। एनआईए को भली-भांति ये बात मालूम है कि आतंकियों और गैंग्सटर्स का ये गठजोड़ देश के लिए खतरे का सौदा हो सकता है।
नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर टेरर नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर समेत छह राज्यों में एक साथ रेड मारी जा रही है। एनआईए कुल मिलाकर 51 जगहों पर रेड कर रही है। पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में छिपकर बैठे गैंगस्टर्स के संबंध खालिस्तानी आतंकियों संग होने के सबूत मिले हैं। खालिस्तानी आतंकियों के जरिए ही गैंगस्टर्स को हथियार मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि इसे ही ध्यान में रखते हुए ये रेड हो रही है।
Comments (0)