महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए एनडीए की सहयोगी अलांयस शिवेसना शिंदे गुट ने बीते मंगलवार देर रात 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। आपको बता दें कि, इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी थी। बता दें कि, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपड़ी पाचपाखाडी से चुनाव लड़ेंगे।
मंत्री उदय सामंत को रत्नागिरी से टिकट दिया गया है
आपको बता दें कि, पहली सूची में उन सभी विधायकों ने नाम भी शामिल हैं, जो बगावत के समय शिंदे के साथ उद्धव ठाकरे गुट को छोड़कर आए थे। साथ ही सरकार में शिंदे गुट के मंत्रियों के नाम भी इस लिस्ट में हैं। मंत्री उदय सामंत को रत्नागिरी से टिकट दिया गया है। वहीं एकनाथ शिंदे की पार्टी ने माहिम सीट से सदानंद शंकर सरवणकर को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनाव लड़ रहे हैं।
लिस्ट में परिवार की झलक भी देखने को मिली है
शिवसेना की इस लिस्ट में परिवार की झलक भी देखने को मिली है। साथ ही कई निर्दलीय उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है। इनमें रामटेक सीट से आशीष जयसवाल, भंडारा से नरेंद्र भोंडेकर, वैजापुर से रमेश बोरनारे और उमरगा से ज्ञानराज चौगुले को टिकट दिया गया है। वहीं 20 अक्टूबर को भाजपा ने 99 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें 79 मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट मिला। सभी 10 मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर भी चुनाव लड़ेंगे। डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम से, महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले कामठी से लड़ेंगे।
बीजेपी 152 से 155 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है
आपको बता दें कि, सूत्रों के अनुसार, महायुति में बीजेपी 152 से 155 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 70 से 80 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 52 से 54 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की संभावना है। वहीं महायुति ने अब तक 144 नाम की घोषणा की है। इसमें भाजपा के 99 और शिवसेना (शिंदे गुट) के 45 नाम शामिल हैं।
Comments (0)