जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बीते रविवार यानी की 20 अक्टूबर की रात को संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों ने टनल वर्कर्स पर हमला कर दिया। इस आतंकवादी हमले में छह श्रमिकों और एक डॉक्टर की मौत हो गई। सीएम उमर अब्दुल्ला ने की हमले की कड़ी निंदा की।
मजदूरों पर आतंकियों ने किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने यह हमला मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में सुरंग का निर्माण कर रही एक प्राइवेट कंपनी के शिविर पर किया। आतंकियों ने रात लगभग 8 बजकर 15 मिनट पर ऑटोमेटिक हथियारों से अंधाधुन फायरिंग की। इस आतंकी हमले को उस समय अंजाम दिया गया जब मजदूर खाना खाने के लिए मेस के करीब पहुंचे थे। आपको बता दें कि, यह कैंप घने जंगलों के बीच बताया जा रहा है।
सीएम उमर अब्दुल्ला ने की हमले की कड़ी निंदा
इस आतंकी हमले में बडगाम के डॉ शाहनवाज, जम्मू के कठुआ के मोहन लाल, पंजाब के गुरदासपुर के गुरमीत सिंह, बिहार के इंदर यादव, जगतार सिंह, कश्मीर के फैयाज अहमद लोन और जहूर अहमद लोन शामिल हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की कड़ी निंदा की। इसके साथ ही राज्य के सीएम ने कहा कि, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। आपको बता दें कि, यह आतंकी हमला केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण के महज चार दिन बाद हुआ है।
घायलों के पूरी तरह ठीक होने की प्रार्थना कर रहा हूं
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि, गगनगीर हमले में हताहतों की संख्या अंतिम नहीं है क्योंकि स्थानीय और गैर-स्थानीय दोनों तरह के कई मजदूर घायल हुए हैं। सीएम ने आगे लिखा है कि, घायलों के पूरी तरह ठीक होने की प्रार्थना कर रहा हूं क्योंकि अधिक गंभीर रूप से घायलों को एस.के.आई.एम.एस., श्रीनगर रेफर किया जा रहा है।
Comments (0)