देश में सभी लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होगा। वहीं परिणाम 4 जून को आएंगे। हिमाचल प्रदेश में सातवें चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं। इस बीच पक्ष और विपक्ष भी आमने-सामने है। हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
बीजेपी और जयराम ठाकुर महिला विरोधी हैं
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, भारतीय जनता पार्टी और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर महिला विरोधी हैं। उन्होंने आगे कहा कि, इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि के तहत महिलाओं को मिलने जा रहे 1 हजार 500 रुपये से विपक्ष पूरी तरह बौखला गया है। जगत सिंह नेगी ने आगे कहा कि, इस योजना का लाभ राज्य में 1 अप्रैल 2024 से प्रदान करने की औपचारिकताएं आर्दश चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले पूरी हो चुकी हैं।
बीजेपी और जयराम ठाकुर क्यों विरोध कर रहे हैं?
कांग्रेस नेता ने कहा कि, इस योजना के लिए बजट का प्रावधान किया जा चुका है। मंत्रिमंडल ने इसकी मंजूरी दे दी है। योजना को लागू करने की अधिसूचना सरकार जारी कर चुकी है। राजस्व मंत्री ने तंज भरते हुए कहा कि, अगर महिलाएं अब फॉर्म जमा कर रही हैं, तो बीजेपी और जयराम ठाकुर क्यों विरोध कर रहे हैं? उन्हें महिलाओं को बताना होगा, क्या वह चाहते हैं कि 18 साल से अधिक आयु की पात्र बेटियों, बहनों और माताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए।
Comments (0)