देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। वहीं, दूसरी तरफ महंगाई आसमान छू रही है। इसी बीच केंद्र सरकार ने बढ़ती हुई महंगाई को नियंत्रण में रखने के लिए कदम उठाए हैं। इस फैसले से सरकार को उम्मीद है कि दशहरा और दिवाली पर खाद्य पदार्थों की कीमतों को बढ़ने से रोका जा सके।
देश में चावल का स्टॉक बढ़ाने के लिए भी केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं। उसने उबले चावल पर इम्पोर्ट ड्यूटी की अवधि अगले साल मार्च महीने तक बढ़ा दी है। सरकार को उम्मीद है कि उसके इस फैसले से देश में उबले चावल का भंडारण बढ़ जाएगा, जिससे कीमतें कम हो जाएंगी। खास बात यह है कि देश में सबसे ज्यादा उबले चावल को ही खाया जाता है। वहीं, कुछ शर्तों के साथ बासमती चावल के निर्यात पर भी बैन लगा हुआ है।
देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। वहीं, दूसरी तरफ महंगाई आसमान छू रही है। इसी बीच केंद्र सरकार ने बढ़ती हुई महंगाई को नियंत्रण में रखने के लिए कदम उठाए हैं। इस फैसले से सरकार को उम्मीद है कि दशहरा और दिवाली पर खाद्य पदार्थों की कीमतों को बढ़ने से रोका जा सके।
Comments (0)