महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान लगभग 12 घंटे तक चला। इस दौरान सभी 13 अखाड़ों के संतों ने स्नान किया। राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 3.5 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए।
स्नान करने वालों का आंकड़ा 3.5 करोड़ के पार
आपको बता दें कि, श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ने सबसे पहले स्नान किया और आखिर में श्री पंचायती अखाड़ा ने अमृत स्नान किया। सभी अखाड़ों को 40-40 मिनट दिए गए थे। वहीं शाम 5.30 बजे तक कुंभ में स्नान करने वालों का आंकड़ा साड़े तीन करोड़ के पार हो चुका था। इसके अलावा सुबह सुबह 6 बजे अमृत स्नान का दृश्य अद्भुत था। हाथों में तलवार-त्रिशूल लिए संन्यासी हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए घाटों पर पहुंचे। आपको बता दें कि, महाकुंभ में पहली बार शाही स्नान की जगह अमृत स्नान शब्द का इस्तेमाल किया गया। दरअसल, नाम बदलने का प्रस्ताव अखाड़ों ने दिया था।
50 हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मी पूरी तरह मुस्तैद
आपको बता दें कि, महाकुंभ मेला क्षेत्र में 50 हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मी पूरी तरह से मुस्तैद रहे। वहीं एडीजी भानु भास्कर, डीआईजी महाकुम्भ वैभव कृष्ण और एसएसपी महाकुम्भ राजेश द्विवेदी ने ग्राउंड जीरो पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली। इसके अलावा राज्य के सीएम योगी भी लगातार महाकुंभ पर अपनी नजर रखे हुए हैं।
Comments (0)