भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है. प्रदेश परिषद की बैठक को लेकर तैयारी अंतिम दौर में है तो दिलीप जायसवाल ने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर दिया है, उसकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में डॉ. दिलीप जायसवाल की ताजपोशी तय मानी जा रही है.
आज बिहार बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में दिलीप जायसवाल की ताजपोशी होनी है. बापू सभागार में होने वाली प्रदेश परिषद की बैठक में पार्टी के वरीय नेताओं की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनको विधिवत पदभार ग्रहण कराया जाएगा. हाल में ही उन्होंने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था
मनोहर लाल खट्टर भी रहेंगे मौजूद
4 मार्च को बापू सभागार में होने वाली प्रदेश परिषद की बैठक में प्रदेश भाजपा परिषद के प्रभारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल होंगे. बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े और सह प्रभारी दीपक प्रकाश भी शामिल होंगे. इस बैठक में मंडल, प्रखंड और जिला स्तरीय बनी कमेटी के अध्यक्ष सहित सभी सदस्य शामिल होंगे.
Comments (0)