कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस ने 14 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इसके साथ ही पार्टी ने मुंबई की अंधेरी वेस्ट (पश्चिम) सीट से अपना उम्मीदवार बदला है। अब यहां से सचिन सावंत की जगह अशोक जाधव कांग्रेस प्रत्याशी होंगे। दरअसल, अंधेरी वेस्ट सीट से उम्मीदवार घोषित किए गए कांग्रेस की प्रदेश इकाई के महासचिव सचिन सावंत ने पार्टी आलाकमान से उनकी उम्मीदवारी पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था, "मैंने वांद्रे पूर्व सीट मांगी थी लेकिन वह सीट (गठबंधन सहयोगी) शिवसेना-यूबीटी को मिल गई।
मैंने यह भी कहा है कि अंधेरी पश्चिम में मेरी उम्मीदवारी को लेकर स्थानीय कांग्रेस नेताओं में नाराजगी है।" जिसके बाद पार्टी ने उनकी जगह जाधव को टिकट दिया। इस सीट से बीजेपी ने मौजूदा विधायक अमित साटम को दोबारा मैदान में उतारा है।
Comments (0)