समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज यानी की बुधवार को प्रेसवार्ता की। इस दौरान पूर्व सीएम ने भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया। सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि, जबसे वोट पड़ना शुरू हुआ है तबसे लगातार शिकायतें आ रही हैं। लगता है चुनाव आयोग की इंद्रियां काम नहीं कर रही हैं।
बीजेपी ये चुनाव वोट से नहीं खोट से जीतना चाहती है
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ये चुनाव वोट से नहीं खोट से जीतना चाहती है। सपा प्रमुख ने आगे कहा कि, मैं अपने मतदाताओं से अपील करता हूं, एक नहीं वे कई बार वोट डालने जाएं। जब तक वोट न डाल लें तब तक जाएं। अखिलेश ने आगे कहा कि, चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस कहीं रोक नहीं सकती, जांच नहीं कर सकती है, फिर भी भाजपा बेईमानी कर रही है।
अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा, नौकरी जाएगी
उन्होंने भाजपा और चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी के लोग खुद बेईमानी कर रहे हैं। सपा प्रमुख ने कहा कि, मीरापुर में वोटर आईकार्ड छीने जा रहे हैं। गड़बड़ी में शामिल लोगों के नाम लिखे जा रहे हैं। अखिलेश ने दावा किया कि, करहल में हम चुनाव जीत रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, इस चुनाव का नतीजा हमारे पक्ष में आएगा, लेकिन जो अधिकारी बेईमानी करा रहे हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें हर हाल में सजा मिलेगी और नौकरी जाएगी।
Comments (0)