लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए एक अच्छी खबर है कि, JDS-NDA गठबंधन में शामिल हो गई है। पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने आज नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इस मुलाकात में सीटों को लेकर बंटवारे पर भी चर्चा हो सकती है। हालांकि इस बीच जेपी नड्डा ने इस गठबंधन का ऐलान एक्स (ट्विटर) के जरिए कर दिया है।
हम NDA में JDS का तहे दिल से स्वागत करते हैं
आपको बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स (ट्वीट) पर लिखा है कि, कर्नाटक के पूर्व सीएम और JDS नेता कुमारस्वामी से मुलाकात हुई है। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थिति रहे। उन्होंने आगे अपने इस लेख में लिखा कि, मुझे खुशी है कि, JDS ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बनने का फैसला किया है। हम NDA में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं। यह NDA और माननीय पीएम मोदी के दृष्टिकोण को और मजबूत करेगा।
लंबे समय से JDS-NDA के बीच गठबंधन की चर्चाएं चल रही थीं
दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद से ही JDS-NDA के बीच गठबंधन की चर्चाएं चल रही थीं। बता दें कि, पिछले दिनों पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने भी भारतीय जनतो पार्टी के साथ गठबंधन के संकेत दिए थे। देवगौड़ा ने कहा था कि, उनकी चर्चा इस बारे में हुई है। वहीं पिछले दिनों JDS नेता कुमारस्वामी ने कहा था कि, मैं दिल्ली जा रहा हूं। वहां JDS-NDA के बीच गठबंधन पर चर्चा होगी, साथ ही अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी जिसमें कावेरी जल बंटवारा मुद्दा भी शामिल है।
Comments (0)