नई दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के साथ भीषण गर्मी की स्थिति से जुड़ी तैयारियों को लेकर वर्चुअल समीक्षा बैठक की। देश भर के अस्पतालों में अपनाए गए आग और विद्युत सुरक्षा उपायों का आकलन भी इस बैठक में किया गया। पिछले महीने 27 मई मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, जून में उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश क्षेत्रों और मध्य भारत के आसपास के क्षेत्रों में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है। मंत्रालय ने राज्यों को हीट स्ट्रोक रूम, ओआरएस कॉर्नर बनाने के साथ- साथ सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। देश में हीट स्ट्रोक से लोगों की मौत भी हो रही है।
प्रचंड गर्मी और लू ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। कई राज्यों में हीटवेव से मौतें भी हुई हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के साथ बैठक की। इसमें उन्हें हीटवेव के मद्देनजर जरूरी दिशानिर्देश जारी किए।
Comments (0)