पीएमएलए मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में भी जमानत नियम है और जेल अपवाद है। सुप्रीम कोर्ट ने ये बड़ी बात कही है। कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज अवैध खनन से संबंधित मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एक सहयोगी को राहत प्रदान करते हुए बुधवार को ये बातें कहीं। कोर्ट ने कहा कि धन शोधन के मामलों में भी जमानत नियम है और जेल में रखना अपवाद है। न्यायमूर्ति बी.आर.गवई और न्यायमूर्ति के.वी.विश्वनाथन की पीठ ने कहा कि अदालत का मानना है कि धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में भी ‘‘जमानत एक नियम है और जेल एक अपवाद है।’’
सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर बड़ी टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में जेल अपवाद है और जमानत नियम है, कोर्ट ने अवैध खनन के मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के सहयोगी को राहत देते हुए ये बातें कहीं।
Comments (0)