केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ( Anurag Thakur ) ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि, जब से उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार आई है, तब से प्रदेश में दंगा नहीं दंगल होता है और माफिया रेहड़ी लगाने पर मजबूर हो गए है। केंद्रीय मंत्री ( Anurag Thakur ) ने आगे कहा कि, उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए योगी सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं।
अब UP में दंगे नहीं दंगल होते हैं
अनुराग ठाकुर ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के बारे में बात करते हुए कहा कि, राज्य में 2017 के चुनाव में मोदी जी का चेहरा था। 5 साल बाद जब हम यूपी गए तो हमने योगी और मोदी जी के चेहरे के साथ गए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, हमने कहा कि, अब राज्य में दंगे नहीं दंगल होते हैं। उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी लगातार बढ़ने लगी हैं। हम डबल इंजन की सरकार के साथ निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।
सपा और बसपा के राज में यूपी में माफिया फले-फूले
वहीं आगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी और बसपा के शासनकाल का जिक्र करते हुए मायावती और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, सपा और बसपा के राज में उत्तर प्रदेश में माफिया फले-फूले, जबकि, योगी सरकार ने माफिया पर लगाम लगाने का काम किया हैं।
मुख्य आरोपी सिसोदिया हो सकते लेकिन किंगपिंग केजरीवाल ही हैं
केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि, आज शराब घोटाला कैसे होता है? पैसे कैसे कमाए जाते हैं? ये आप मनीष सिसोदिया से पूछे। जो सीएम कहते थे कि, मैं पैदल चलूंगा गाड़ी नहीं लूंगा वो केजरीवाल 8 करोड़ रुपए का स्वीमिंग पूल बना लिए। वो कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, मुख्य आरोपी सिसोदिया हो सकते लेकिन किंगपिंग केजरीवाल ही हैं। तीनों मित्र जेल पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें - Ajay Maken: कांग्रेस नेता माकन का बयान – जब लोगों को ऑक्सीजन जरूरत थी तब केजरीवाल ने बंगले पर करोड़ों रुपये खर्च किए
Comments (0)