पश्चिम बंगाल में चाय बागान के श्रमिकों को लेकर TMC प्रमुख व सीएम ममता बनर्जी पर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, बंगाल की सीएम, विधायकों का तो वेतन बढ़ाती हैं, लेकिन चाय बागान श्रमिकों की मेहनत की कमाई नहीं देती हैं।
श्रमिकों की मेहनत की कमाई नहीं देतीं सीएम - ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बंगाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि, ममता बनर्जी विधायकों का वेतन बढ़ाती हैं, लेकिन चाय बागान श्रमिकों की मेहनत की कमाई नहीं देती हैं। लगभग 80 एफआईआर दर्ज की गई हैं, क्योंकि प्रबंधन द्वारा कई श्रमिकों को पीएफ का पैसा नहीं दिया गया है। दरअसल, दार्जिलिंग में बड़े स्तर पर चाय की खेती की जाती है। जहां से देश के कई हिस्सों में चाय पत्तियों को भेजा जाता है। बता दें कि, इन्हीं बागानों में काम करने वाले कर्मियों ने ममता सरकार पर समय से पैसा न देने का आरोप लगाया है।
झूठा श्रेय लेकर बंगाल की सीएम खिंचवाती हैं फोटो - ईरानी
स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि, पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई केंद्रीय योजनाओं का झूठा श्रेय लेते हुए बंगाल की सीएम ममता बनर्जी तस्वीरें खिंचवाती हैं और उन्हें पोस्टरों पर लगवाती हैं। बीजेपी नेत्री ने अपने बयान में आगे कहा कि, क्या राज्य की जनता ‘ऐसी बेटी' को वोट देगी जिसने माताओं और आमजन के खिलाफ हिंसा करवाई। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, क्या लोग ऐसा शासन फिर से चाहेंगे, जो प्रदेश के लोगों के खिलाफ राजनीतिक हिंसा को अंजाम देता हो
Comments (0)