दिल्ली-एनसीआर में मौसम फिर से बदलने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बृहस्पतिवार को भी तेज हवाएं चलेंगी और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। हालांकि, शुक्रवार से तापमान में वृद्धि होने की संभावना है और हवाओं का दौर थम जाएगा। बुधवार को दिन भर आसमान साफ रहा। धूप भी निकली, लेकिन 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा के कारण उसकी तपन थोड़ी हल्की रही। अधिकतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री कम 25.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री कम 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 70 से 24 प्रतिशत रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को आसमान साफ रहेगा। 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 29 और 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। शुक्रवार से हवाओं का दौर थम जाएगा। फिर तापमान में वृद्धि होने लगेगी।
वायु गुणवत्ता
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार को दिल्ली की हवा साफ रही। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 119 या मध्यम श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया। एनसीआर के शहरों में भी यह संतोषजनक से मध्यम श्रेणी में ही रहा।
स्वास्थ्य पर प्रभाव
मौसम बदलने के कारण, दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बुखार और खांसी के मरीज बढ़ रहे हैं। जिला एमएमजी में दो और संयुक्त अस्पताल में एक हजार मरीज पहुंचे। फिजिशियन की ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार लगी रही।
Comments (0)