बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशादुल्लाह ने एक बड़ा बयान दिया है। इरशादुल्लाह ने कहा कि, सभी भारतीय मुसलमान, हिंदू धर्म से ही धर्मांतरित हुए हैं। उन्होंने कहा कि, भारतीय मुसलमानों के पूर्वज हिंदू हैं और कोई भी मुसलमान बाहर से भारत नहीं आया और न ही भारत कभी मुस्लिम देश था।
भारतीय मुसलमानों के पूर्वज हिन्दू ही थे - इरशादुल्ला
इरशादुल्लाह ने आगे कहा कि, हिन्दुस्तान में सभी मुसलमान हिन्दू से ही धर्मान्तरित किये गये थे। हमारे पूर्वज हिंदू ही हैं। कोई भी भारतीय मुसलमान बाहर से नहीं आया। आगे बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने अल्पसंख्यकों के लिए किए गए कार्यों के लिए सीएम नीतीश कुमार और उनकी सरकार की तारीफ की। इरशादुल्लाह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को देश का तीसरा सबसे लोकप्रिय राजनीतिक नेता बताया है।
ओवैसी बीजेपी की "बी टीम" है - इरशादुल्ला
वहीं आगे बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशादुल्ला ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर भी हमला बोला है। इरशादुल्ला ने ओवैसी को भारतीय जनता पार्टी की "बी टीम" बताया है। इस दौरान उन्होंने AIMIM चीफ असदुद्दीनऔवेसी से देश के मुसलमानों को बख्शने को भी कहा और कहा कि, AIMIM सुप्रीमो बीजेपी की तर्ज पर काम कर रहे हैं।
बिहार में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों का विकास चल रहा है
उन्होंने AIMIM चीफ असदुद्दीन औवेसी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए बिहार के मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, किशनगंज और दरभंगा में 8 वक्फ संपदाओं की जमीन पर 114 करोड़ रुपये की लागत से बहुउद्देशीय वक्फ भवन का निर्माण कराया जाएगा। इरशादुल्ला ने आगे कहा कि, समस्तीपुर और नालन्दा में 1 वक्फ इस्टेट की भूमि पर विवाद चल रहा है। इसके अलावा कई जिलों में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों का विकास चल रहा है।
Comments (0)