जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। पास के ही जगलों में और आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका के चलते ये तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सेना और पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान इन आतंकियों को मौत के घाट उतारा। इसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी। पुलिस के अनुसार, सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ सोमवार (09 अक्टूबर) की देर रात को शुरू हुई थी। इससे पहले 4 अक्टूबर को भी सुरक्षबलों ने दो आतंकियों को ढेर किया था। ये आतंकी कुलगाम के ही रहने वाले थे। मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान भी कर ली गई है।
सेना और पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा
सुरक्षा बलों के साथ पुलिस की टीम भी है। कश्मीर पुलिस जोन की ओर से बताया गया है कि शोपियां के अलशीपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस ने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी है। सेना और पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है।संजय शर्मा की हत्या में भी शामिल था
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों आतंकवादियों की पहचान मोरीफत मकबूल और जाजिम फारुख उर्फ अबरार के रूप में हुई है। साथ ही पुलिस ने बताया कि जाजिम फारुख उर्फ अबरार कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में भी शामिल था।Read More: BJP की पहली उम्मीदवार सूची पर वसुंधरा राजे की प्रतिक्रिया, चुनाव से पहले पार्टी से कही ये बात
Comments (0)