छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। तमाम पार्टियां अब अपने उमीदवारों की सूची जारी करने में लगी हुई हैं। बीजेपी अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है। वहीं आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की तीन सूची जारी कर चुकी है, लेकिन अभी तक कांग्रेस की एक ओर से उमीदवारों की एक भी लिस्ट जारी नहीं की गई है। दरअसल, कांग्रेस पितृ पक्ष के खत्म होने का इंतजार कर रही है और दुर्गा मां की पूजा के साथ प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने का फैसला किया है। 12 अक्टूबर को दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक भी की गई।
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "संगठन के सभी लोगों से राय मशवरा करने और सर्वे पर विचार विमर्श करने के बाद ये सूची(विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची) तैयार की गई है। हमारे साथियों की वजह से पितृ पक्ष तक रूकना पड़ा लेकिन हमारी तैयारी पहले से थी। इस सूची का एकमात्र मानदंड जीतने की क्षमता रखा गया है। कांग्रेस की पहली सूची 15 अक्टूबर को जारी की जाएगी." साथ ही सीएम बघेल ने ये दावा भी किया कि हमने उम्मीदवारों की अच्छी सूची बनाई है। सीएम बघेल ने कहा कि जीतने वाले उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा। टिकट बंटवारे का यही असली क्राइटेरिया है।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। तमाम पार्टियां अब अपने उमीदवारों की सूची जारी करने में लगी हुई हैं। बीजेपी अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है। वहीं आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की तीन सूची जारी कर चुकी है, लेकिन अभी तक कांग्रेस की एक ओर से उमीदवारों की एक भी लिस्ट जारी नहीं की गई है। दरअसल, कांग्रेस पितृ पक्ष के खत्म होने का इंतजार कर रही है और दुर्गा मां की पूजा के साथ प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने का फैसला किया है। 12 अक्टूबर को दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक भी की गई।
Comments (0)