महाराष्ट्र के मुखिया एकनाथ शिंदे ने जमकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, विपक्षी दल केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के बारे में सोचते हैं, लेकिन भेड़-बकरियां जंगल में शेर के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ सकतीं। सीएम शिंदे ने कहा कि, मैं विपक्षी दलों को गिद्ध नहीं कहूंगा, लेकिन भेड़-बकरियां जंगल में शेर के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए एक साथ नहीं आ सकतीं। अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि, शेर हमेशा शेर होता है और वही जंगल पर राज करेगा।
सीएम शिंदे ने ईडी उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करता है, जिन पर भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त होने का संदेह है। यह किसी को यूं ही परेशान नहीं करता है।
Comments (0)