भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने नागरिक भागीदारी बढ़ाने और चुनावी सेवाओं को और सरल व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की है। आयोग ने देशभर के नागरिकों से नई ईसीआईनेट ऐप को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। नागरिक 10 जनवरी तक ऐप में मौजूद ‘एक सुझाव सबमिट करें’ टैब के जरिए अपने सुझाव दर्ज कर सकते हैं।
ऐप का ट्रायल वर्जन मतदाताओं को बेहतर सेवाएं देने में सक्षम
निर्वाचन आयोग के अनुसार, ईसीआईनेट ऐप का ट्रायल वर्जन मतदाताओं को बेहतर सेवाएं देने में सक्षम है। इस ऐप के जरिए मतदान प्रतिशत संबंधी डेटा पहले की तुलना में कहीं अधिक तेजी से उपलब्ध हो रहे हैं। इसके अलावा, मतदान समाप्त होने के 72 घंटे के भीतर इंडेक्स कार्ड प्रकाशित किए जा रहे हैं, जबकि पहले यह प्रक्रिया कई हफ्तों या महीनों तक चलती थी। इस ऐप का सफल परीक्षण बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और विभिन्न उपचुनावों के दौरान किया जा चुका है। ईसीआईनेट ऐप में अधिकारियों के फीडबैक के साथ-साथ नागरिकों के सुझाव भी शामिल किए जाएंगे। इसी महीने इस प्लेटफॉर्म के आधिकारिक लॉन्च का प्रस्ताव है।
विकास कार्य 4 मई 2025 को शुरू किया गया था
आयोग ने बताया कि ईसीआईनेट प्लेटफॉर्म को लगातार बेहतर बनाया जा रहा है। इसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ), जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ), निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ), पर्यवेक्षकों और मैदानी अधिकारियों से मिले फीडबैक को शामिल किया गया है। अब नागरिकों के सुझावों की समीक्षा भी की जाएगी ताकि ऐप को और अधिक यूजर-फ्रेंडली बनाया जा सके। ईसीआईनेट ऐप आयोग की प्रमुख पहलों में से एक है, जिसे मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के नेतृत्व में विकसित किया गया। इसका विकास कार्य 4 मई 2025 को शुरू किया गया था।
ऐप गूगल प्लेस्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध
ईसीआईनेट ऐप एक एकीकृत प्लेटफॉर्म है, जिसमें पहले मौजूद लगभग 40 अलग-अलग चुनाव संबंधी ऐप और वेबसाइटों को शामिल किया गया है। इनमें वोटर हेल्पलाइन (VHA), सीविजिल, सक्षम, पोलिंग ट्रेंड्स (वोटर टर्नआउट ऐप) और अपने उम्मीदवार को जानें (KYC) जैसे महत्वपूर्ण विकल्प शामिल हैं। ईसीआईनेट ऐप गूगल प्लेस्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। निर्वाचन आयोग ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐप डाउनलोड करें और अपने सुझाव देकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और मजबूत बनाने में योगदान दें।
Comments (0)