भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर नितीश रेड्डी ने अपने दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया का फ्यूचर 'सुपरस्टार' बनने का दावा ठोका है। अब बीते गुरुवार नितीश रेड्डी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मिले, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए 25 लाख रुपये की ईनामी राशि मिली है। इस दौरान क्रिकेटर नितीश रेड्डी के पिता मुत्याला रेड्डी भी उनके साथ मौजूद रहे।
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने की नितीश कुमार की तारीफ
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने अपने सोशल मीडिया साइट X के माध्यम से भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर नितीश रेड्डी की तारीफ करते हुए लिखा है कि, मुझे बेहद प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर नितीश रेड्डी से मिलने का अवसर मिला। नितीश तेलुगू समाज के उभरते हुए सितारे हैं जो वैश्विक स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। मैं उन माता-पिता का सम्मान करता हूं जिन्होंने नितीश को यहां तक पहुंचाने के लिए बहुत त्याग किए हैं. मैं कामना करता हूं कि नितीश आने वाले समय में खूब सारे शतक लगाएं और खूब सफलता प्राप्त करें।
नितीश रेड्डी ने बनाएं थे सबसे ज्यादा रन
आपको बता दें कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर नितीश रेड्डी भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 298 रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में 5 विकेट भी लिए। बता दें कि, कुछ दिन पूर्व ही नितीश तिरुपति के दर्शन करने पहुंचे थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वो घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़ रहे थे।
नितीश का सबसे बढ़िया प्रदर्शन मेलबर्न टेस्ट में आया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नितीश रेड्डी का खासतौर पर इसलिए भी खास रहा क्योंकि वो आमतौर पर नंबर 7-8 पर बैटिंग करने आते हैं। नितीश रेड्डी का सबसे बढ़िया प्रदर्शन मेलबर्न टेस्ट में आया, जहां उन्होंने 114 रनों की पारी खेल भारतीय टीम को फॉलो ऑन खेलने से बचाया था। उनकी इस उपलब्धि को देख नितीश के पिता मुत्याला रेड्डी की आंखों से आंसू निकलते देखे गए थे।
Comments (0)