बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाह का जन्म 22 अक्तूबर 1964 को हुआ था। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, यूपी के सीएम योगी समेत कई नेताओं ने बधाई दी।
जेपी नड्डा ने अमित शाह को दी जन्मदिन की बधाई
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा है कि, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री माननीय श्री अमित शाह को उनके जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं देता हूँ। राष्ट्र के प्रति आपका परिश्रम, समर्पण और संगठन कुशलता हम सभी कोटिश: भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणाश्रोत है। देश के गृहमंत्री के रूप में राष्ट्रीय और आंतरिक सुरक्षा में आपका उल्लेखनीय योगदान अविस्मरणीय है। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ व यशस्वी जीवन की कामना करता हूँ।
CM योगी ने अमित शाह को दी जन्मदिन की बधाई
वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह को फोन पर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा है कि, अनुशासन और कर्मठता के जीवंत प्रतीक, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, सहकार से समृद्धि के भाव को निरंतर चरितार्थ कर रहे लोकप्रिय जननेता माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! समृद्ध, सुरक्षित और सशक्त राष्ट्र के निर्माण हेतु आपकी प्रतिबद्धता ने माँ भारती को निरंतर गौरवभूषित किया है। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना है।'
Comments (0)