कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि, जो संत और सनातन से बैर रखता है, उसे राजनीति करने का अधिकार नहीं है।
पहले खड़गे को बताना चाहिए वह कौन से हिन्दू हैं
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पत्रकारों से बातचीत में खड़गे द्वारा सनातन ओर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करने के सवाल पर कहा कि, मल्लिकार्जुन खड़गे नाम से लगता है कि, वो हिंदू हैं, लेकिन काम से नहीं लगता कि वह हिंदू हैं। वहीं आगे सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि, पहले खड़गे जी को बताना चाहिए वह कौन से हिन्दू हैं? कोई भी हिंदू संत महात्माओं का अपमान नहीं कर सकता और वह जिस तरह से बयान दे रहे हैं, उससे लगता है उन्हें सनातन से बैर है।
खड़गे को हिन्दू संतों का अपमान करना शोभा नहीं देता
कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि, जो संत और सनातन से बैर रखता है, मुझे नहीं लगता कि उसको भारत में राजनीति करने का अधिकार है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, खड़गे जी इतने बुजुर्ग नेता हैं, हिन्दू संतों का अपमान, सनातन का अपमान, भगवा का अपमान यह उन्हें शोभा नहीं देता, जो हिन्दू होगा वो हिंदू संतों का अपमान नहीं करेगा। कल्कि धाम के पीठाधीश्वर ने कहा कि, योगी आदित्यनाथ भाजपा के नेता हैं, मुख्यमंत्री हैं, एक संत है, साधु-संन्यासी हैं, उनके विषय में इतनी हल्की टिप्पणी करना उनको (खड़गे) शोभा नहीं देता।
Comments (0)