उत्तरप्रदेश के रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस नेता और नवनिर्वाचित सांसद राहुल गांधी को फिर से चुनाव लड़ने का चैलेंज किया है। दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी रायबरेली से अपनी पार्टी की बदौलत सांसद नहीं बने हैं। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में रायबरेली लोकसभा की पांचों विधानसभाओं में समाजवादी पार्टी को लगभग 3,99,000 वोट मिला था। अगर 2024 के इस चुनाव में राहुल गांधी को रायबरेली लोकसभा से मिले कुल मतों से सपा के 3,99,000 वोट हटा दिया जाए तो राहुल गांधी को हमको मिले मतों से कम मत होते हैं।
योगी सरकार के मंत्री ने कहा कि इस प्रकार हम कह सकते हैं कि राहुल गांधी की जीत अपनी, अपनी पार्टी, अपनी सेवा व अपनी योग्यता की बदौलत नहीं मिली है, बल्कि अस्थायी सपा के मतदाताओं, कार्यकर्ताओं के बदौलत सफलता मिली है. मुझे मेरी पार्टी व मेरी सेवा की बदौलत लगभग 3.00 लाख वोट का आशीर्वाद रायबरेली के मतदाताओं द्वारा प्राप्त हुआ है।
उत्तरप्रदेश के रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस नेता और नवनिर्वाचित सांसद राहुल गांधी को फिर से चुनाव लड़ने का चैलेंज किया है। दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी रायबरेली से अपनी पार्टी की बदौलत सांसद नहीं बने हैं। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में रायबरेली लोकसभा की पांचों विधानसभाओं में समाजवादी पार्टी को लगभग 3,99,000 वोट मिला था। अगर 2024 के इस चुनाव में राहुल गांधी को रायबरेली लोकसभा से मिले कुल मतों से सपा के 3,99,000 वोट हटा दिया जाए तो राहुल गांधी को हमको मिले मतों से कम मत होते हैं।
Comments (0)