महिला आरक्षण बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी मिल गई है। वहीं इस मुद्दे पर आपत्तिजनक बयानों का दौर जारी है। RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण को लेकर अजीबोगरीब बयान दे दिया है। सिद्दीकी ने महिला आरक्षण में पिछड़े और अति पिछड़े को आरक्षण देने की वकालत की, लेकिन इसके लिए उन्होंने जो कारण दिए वो बेहद आपत्तिजनक थे।
अब्दुल बारी सिद्दीकी का विवादित बयान
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि, महिला आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली संसद में आ जाएंगी। यदि देना है तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा महिलाओं को आरक्षण दे। RJD नेता ने आगे अपने बयान में कहा कि, अत्यंत पिछड़ा का भी कोटा तय कर दीजिए तब तो ठीक है। वरना महिला के नाम पर बॉब कट और लिपिस्टिक वाली नौकरी में आ जाएंगी, तब आपकी महिलाओं को कुछ मिलेगा क्या।
सभी टीवी और सोशल मीडिया से भी दूर रहें
आपको बता दें कि, इस दौरान RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं को कसम भी खिलाई कि, वो टीवी और सोशल मीडिया से भी दूर रहें। उन्होंने आगे कहा कि, अपना दिमाग लगाए बिना टीवी और सोशल मीडिया न्यूज़ देखिएगा और उसके चक्कर में पड़िएगा तो ना ही आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और ना ही राज पाठ बढ़ेगा। सिद्दीकी ने कहा कि, हमारे टीवी वाले भाई जो आते हैं उनकी भी मजबूरी होती है। उनके जो मालिक हैं वो पीएम मोदी के इशारे पर चलते हैं। जितने भी समाजवादी हैं वो कसम खाएं कि कम से कम लोकसभा चुनाव तक टीवी का बहिष्कार करेंगे।
Comments (0)