दिल्ली में लगातार भीषण गर्मी और हीटवेव की वजह कई इलाकों में पानी संकट का लोग सामना कर रहे हैं। इस बीच हरियाणा से दिल्ली को पानी की आपूर्ति को और ज्यादा कमी करने से आतिशी ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बीजेपी सरकार जान बूझकर ऐसा करा रही है। आपको बता दें कि, इस मामले में दिल्ली सरकार की ओर से दायर एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।
दिल्ली में पानी संकट हरियाणा सरकार की साजिश
दिल्ली की मंत्री आतिशी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पानी संकट के मसले पर हरियाणा सरकार की साजिश बेनकाब हो चुकी है, ऐसा इसलिए कि, सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के जल संकट को हल करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन हरियाणा सरकार दिल्ली के लोगों के खिलाफ साजिश रचने में बिजी है।
मैं हरियाणा की साजिश को बेनकाब करूंगी
आतिशी ने आगे कहा है कि, एक तरफ इस मामले की सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय में चल रही थी वहीं दूसरी तरफ हरियाणा पिछले तीन दिनों से दिल्ली को दिए जाने वाले पानी में लगातार कटौती कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, मैं, हरियाणा की साजिश को बेनकाब करने के लिए आज सुबह 11 बजे वजीराबाद बैराज का दौरा करूंगी।
Comments (0)