संसद के विशेष सत्र के दौरान महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम) लोकसभा से बुधवार (20 सितंबर) को पारित हो गया। इसके खिलाफ एआईएमआईएम दो सांसदों, असदुद्दीन ओवैसी और इम्तियाज अली ने वोटिंग की थी। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा कि इस्लाम में महिलाओं को अधिकार नहीं मिलता। इसलिए दो लोगों ने महिलाओं के खिलाफ वोटिंग की। जगन्नाथ सरकार पश्चिम बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष भी हैं।
बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार ने क्या कुछ कहा?
भारतीय जनता पार्टी सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा, "इस्लाम में महिला को अधिकार नहीं मिलता है इसलिए दो लोगों ने महिलाओं के खिलाफ वोट किया। हमारे नेता के पास नीति और नीयत दोनों हैं। बीजेपी तथ्यों पर काम करती है।" वहीं, विधेयक के विरोध में वोट करने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हमने इसके खिलाफ इसलिए वोट किया जिससे कि देश को पता चल सके कि संसद में दो लोग ऐसे भी हैं जो मुस्लिम और ओबीसी महिलाओं के आरक्षण के लिए लड़ रहे हैं।"लोकसभा में पास हुआ महिला आरक्षण बिल
लोकसभा में एक लंबी बहस के बाद महिला आरक्षण बिल जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम नाम दिया वो पास हो गया। इसके पक्ष में 454 वोट पड़े जबकि दो वोट विरोध में। आज गुरुवार को इस बिल को राज्यसभा में पारित करने के लिए पेश किया जाएगा और इस पर चर्चा होगी। नए संसद भवन में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार (19 सितंबर) को महिला आरक्षण से जुड़ा विधेयक पेश किया जिसमें लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है।Read More: भारत से फरार गैंगस्टर सुक्खा की Canada में गोली मारकर हत्या, NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था शामिल
Comments (0)