तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक टनल का हिस्सा धंसने के बाद 6 मजदूर उसके मलबे में फंस गए हैं. मजदूरों को रेस्क्यू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
टनल का हिस्सा धंसने से फंस गए 6 मजदूर
जानकारी के मुताबिक हादसा तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर (SLBC) के निर्माणाधीन हिस्से में शनिवार को हुआ. यहां नहर की छत का एक हिस्सा ढह गया. बताया जा रहा है कि निर्माण कंपनी की टीम आंकलन के लिए सुरंग के अंदर गई हुई है और सत्यापन कर रही है. जानकारी के मुताबिक 6 से 8 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है.
Comments (0)