नए साल के आगमन के साथ ही मां वैष्णो देवी की पावन यात्रा आस्था और श्रद्धा के रंग में रंग गई है। महीनों बाद श्रद्धालुओं की भारी आमद से आधार शिविर कटड़ा से लेकर माता के भवन तक पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में नजर आ रहा है। हर ओर ‘जय माता दी’ के जयकारे और भजनों की गूंज सुनाई दे रही है।
कोने-कोने से भक्त पहुंच रहे मां के दर
देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालु परिवारों और टोलियों के रूप में मां वैष्णो देवी के दरबार की ओर बढ़ते दिखे। भाषण ठंड और लंबी चढ़ाई के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। आपको बता दें कि, श्रद्धालु भक्ति गीत गाते हुए पूरे जोश के साथ यात्रा पूरी कर रहे हैं।
सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं। भवन मार्ग और आधार शिविर कटड़ा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रवेश द्वारों पर श्रद्धालुओं की सघन जांच के साथ आरएफआईडी यात्रा कार्ड की जांच अनिवार्य की गई है। बिना पंजीकरण किसी को भी यात्रा की अनुमति नहीं दी जा रही है।
जगह-जगह पर भंडारों की व्यवस्था
श्राइन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कटड़ा स्थित सभी पंजीकरण केंद्र खुले रखे गए हैं, ताकि बिना किसी परेशानी के आरएफआईडी यात्रा कार्ड उपलब्ध कराया जा सके। नव वर्ष के अवसर पर कटड़ा में जगह-जगह माता के जागरण और भंडारों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, भवन परिसर में श्रद्धालु लगातार कतारों में मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन के लिए आगे बढ़ रहे हैं। दर्शन प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी कृत्रिम गुफाओं को खोल दिया गया है।
श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार
बीते मंगलवार को मौसम मिला-जुला रहा। दिनभर बादलों के बीच बीच-बीच में धूप खिलती रही। ठंडी हवाओं के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार रहा। यात्रा को सुगम बनाने के लिए हेलीकॉप्टर, बैटरी कार, रोपवे केबल कार, घोड़ा, पिट्ठू और पालकी की सुविधाएं निरंतर उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिल रही है।
Comments (0)