देश दुनिया में आज (1 जनवरी, 2026) को नया साल सेलिब्रेट किया जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली के अलावा मुंबई, बेंगलुरु और लखनऊ समेत तमाम बड़े शहरों में नए साल की धूम है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने देशवासियों को नए साल 2026 की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं। यह वर्ष आपके जीवन में एक नई शुरुआत, नया संकल्प और नई ऊर्जा लेकर आए व भारत न केवल आर्थिक रूप से बल्कि कूटनीतिक, तकनीकी और सामरिक दृष्टि से भी विश्व का नेतृत्व करे यही मंगलकामना है।
PM मोदी ने दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने देशवासियों को नए साल 2026 की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आप सभी को 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं. आगामी वर्ष आपके लिए अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए. आपके प्रयासों में सफलता और आपके सभी कार्यों में पूर्णता प्रदान करे. हमारे समाज में शांति और सुख के लिए प्रार्थना.
Comments (0)