नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही देशवासियों को महंगाई का नया झटका लगा है। 1 जनवरी 2026 से देशभर में कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस के दाम 111 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए हैं। नई रेट लिस्ट जारी करते हुए सभी गैस एजेंसियों को अब नए रेट पर सिलेंडर देने का निर्देश भी दिया गया है।
चार महानगरों में नया सिलेंडर रेट
19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट इस प्रकार हैं:
- दिल्ली: 1691.50 रुपये (पहले 1580.50 रुपये)
- मुंबई: 1642.50 रुपये (पहले 1531.50 रुपये)
- कोलकाता: 1795 रुपये (पहले 1684 रुपये)
- चेन्नई: 1849.50 रुपये (पहले 1793.50 रुपये)
दिसंबर में घटे थे दाम
याद रहे कि दिसंबर 2025 में कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए गए थे। 1 दिसंबर से दिल्ली और कोलकाता में सिलेंडर 10 रुपये सस्ता हुआ था, जबकि मुंबई और चेन्नई में यह 11 रुपये कम हो गया था। नवंबर 2025 में भी सिलेंडर के दाम 5 रुपये घटाए गए थे।
दो महीने की कटौती के बाद हुई वृद्धि
दिल्ली में सिलेंडर का रेट 1595.50 रुपये से घटकर 1590 रुपये हुआ था। मुंबई में 1547 रुपये से घटकर 1542 रुपये हुआ। कोलकाता में 1700.50 रुपये से घटकर 1694 रुपये और चेन्नई में 1754.50 रुपये से घटकर 1750 रुपये हुआ। लेकिन जनवरी 2026 में तीन महीने की कटौती के बाद रेट बढ़ने से उपभोक्ताओं को झटका लगा और उन्हें रोजमर्रा की जरूरतों के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत
खुशी की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर के रेट वही पुराने रहे। 19 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर का रेट:
- दिल्ली: 853 रुपये
- कोलकाता: 879 रुपये
- मुंबई: 852 रुपये
- चेन्नई: 868 रुपये
Comments (0)