गुजरात के पाटन जिले में ऑटो और राज्य परिवहन की बस के बीच टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना सामी-राधनपुर राजमार्ग पर सामी गांव के पास हुई। पाटन जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राज्य परिवहन की बस हिम्मतनगर से कच्छ की ओर जा रही थी, जबकि तिपहिया वाहन विपरीत दिशा से आ रहा था। चालक समेत ऑटो में सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
ओवरटेक करने की कोशिश में हादसा
अधिकारी के मुताबिक शुरूआती जांच से ऐसा लग रहा है कि वाहन ने ओवरटेक करने की कोशिश की और फिर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि हम जांच कर रहे हैं कि आखिर हादसे की असल वजह क्या है।
Comments (0)