बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार होना है. मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर इसको लेकर आज शाम चार बजे बैठक हो सकती है. कई ऐसे मंत्री हैं जिनके पास दो या तीन-तीन विभाग है. इन मंत्रियों के विभाग कम किए जाएंगे. जो विभाग लिया जाएगा वो नए मंत्रियों को दिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, अभी नीतीश कैबिनेट में कुल 30 मंत्री हैं. विस्तार के बाद कुल मंत्रियों की संख्या 36 हो सकती है. चुनाव है इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा जाएगा. बीजेपी कोटे से 3-4 और जेडीयू कोटे से 2-3 नए मंत्री कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. इस तरह कुल 6 से 7 नए चेहरे कैबिनेट में दिख सकते हैं.
दिलीप जायसवाल ने इस्तीफा दिया
कैबिनेट विस्तार से ठीक पहले दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. दिलीप जायसवाल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बिहार यूनिट के अध्यक्ष भी हैं. दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से छोड़ने की पुष्टि करते हुए कहा है कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं. उन्होंने मंत्री पद से अपने इस्तीफे के पीछे बीजेपी में एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत को वजह बताया और कैबिनेट विस्तार के सवाल को टाल गए. बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कैबिनेट विस्तार कब होगा, ये मुख्यमंत्री का अधिकार है.
Comments (0)