उत्तर पश्चिमी भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में चोटियों पर भारी बर्फबारी हुई है, जबकि मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश दर्ज की गई। इससे तापमान में गिरावट आई है और ठंड भी बढ़ गई है। शनिवार को बिहार समेत पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के 13 राज्यों में तेज हवा और गरज के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुछ स्थानों पर बिजली भी गिर सकती है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय क्षेत्रों में बारिश के दौरान बिजली और ओले गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया। वहीं, बिहार, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम समेत पूर्वोत्तर के सभी सातों राज्यों के लिए यलो अलर्ट जारी किया। आईएमडी के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 25-27 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में व्यापक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 26 और 27 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में और 27 फरवरी को उत्तराखंड में मैदानी इलाकों में बारिश और चोटियों पर भारी हिमपात का अनुमान है।
कुल्लू के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी, शिमला में छाए बादल
हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर भी बर्फ गिरी है। शिमला में बादल छाए रहे और दोपहर को बूंदाबांदी हुई। जनजातीय क्षेत्र लाहौल के साथ जिला कुल्लू के ऊपरी इलाकों में रात को जमकर बर्फबारी हुई है। लाहौल घाटी के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई है।
कश्मीर घाटी में कई रास्तों पर जमी बर्फ
कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर बर्फबारी से रास्ते बंद हो गए हैं औरयातायात बाधित हुआ है। गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात ताजा बर्फबारी हुई और चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। अनंतनाग, जोजिला पास, बनिहाल, साधना पास और कुपवाड़ा के मच्छिल सेक्टर और बांदीपोरा के राजदान पास में भी बर्फबारी दर्ज की गई। वहीं, श्रीनगर समेत घाटी के मैदानी इलाकों में रात भर रुक-रुक कर बारिश हुई।
गंगोत्री और बदरीनाथ हाईवे भी बाधित
उत्तराखंड में भी चारों धामों यानी बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बर्फ गिर रही है। उत्तरकाशी जिले के हर्षिल, केदारकांठा, सांकारी घाटी और चमोली जिले के औली, हेमकुंड साहिब में भी जमकर बर्फबारी हुई। निचले इलाकों में रातभर बारिश होती रही, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे पर सुक्की से आगे केवल फोर बाई फोर वाहनों की ही आवाजाही हो रही है। उधर, बदरीनाथ हाईवे मलारी से आगे बंद है। इसके अलावा चमोली, ऊखीमठ और औली मोटर मार्ग पर भी आवाजाही बंद पड़ी है। केदारनाथ धाम में दो फीट बर्फ जम गई है।
Comments (0)