मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच वीरवार को हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हुई है। नारकंडा-कुफरी और मनाली से सटे सोलंगनाला समेत पर्वतीय क्षेत्रों में ताजा हिमपात के साथ कांगड़ा, मंडी, चंबा और कुल्लू में झमाझम बादल बरसे। अन्य जिलों में भी बारिश हुई है। बर्फबारी के चलते कुल्लू-लाहौल के बीच अटल टनल और जलोड़ी दर्रा से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। एनएच समेत कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। नारकंडा और कुफरी में हिमपात के चलते राजधानी और अपर शिमला के बीच आवाजाही बाधित रही।
पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से सूखे का दौर समाप्त हो गया है। किसानों-बागवानों को बड़ी राहत मिली है। ताजा बर्फबारी से प्रदेश में पर्यटन को भी पंख लगने से आसार हैं। पिछले चौबीस घंटों से रोहतांग, जलोड़ी दर्रा, अटल टनल के अलावा कुल्लू, मंडी, चंबा, कांगड़ा, शिमला, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और सिरमौर के पर्वतीय इलाकों में हिमपात हो रहा है। प्रदेश के मैदानी जिलों में भी जमकर बारिश हुई है। शिमला के नारकंडा में हिमपात से सुबह के समय शिमला से रामपुर और किन्नौर के लिए बसंतपुर होकर वाहन भेजे गए।
लाहौल के अटल टनल के साथ सटे तेलिंग गांव में बर्फ के साथ तूफान भी चला, जिससे ग्रामीण घरों में दुबकने को मजबूर हुए। जलोड़ी जोत में एनएच बंद होने से आउटर सराज का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। चंबा की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई है। बारिश-बर्फबारी से 25 मार्गों पर यातायात व्यवस्था ठप होने से लोगों को पैदल ही सफर करना पड़ा। मंडी में वीरवार सुबह ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। दिनभर रुक-रुक कर बारिश होने का क्रम जारी रहा। जिला ऊना में भी बारिश दर्ज की गई।
Comments (0)