देश के बड़े हिस्से में जहां गर्मी की शुरुआत होने लगी है, वहीं कई राज्यों में मौसम अचानक बदल गया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हो रही है, तो यूपी, बिहार में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट है।
MP के 7 जिलों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
दिल्ली में बारिश, गर्मी से मिली राहत
शनिवार को राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई। इससे दिल्ली वालों को गर्मी से कुछ राहत मिली है।
बिहार में बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की आशंका
बिहार में राजधानी पटना समेत अधिकांश हिस्से में बादल छाए हैं। तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं है, लेकिन आकाशीय बिजली के साथ बारिश से परेशानी खड़ी हो सकती है।
शनिवार को प्रदेश के छह जिलों- कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर व नवादा में एक या दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की आशंका है।
UP में बदला मौसम, मथुरा में तेज हवा के साथ गिरे ओले
उत्तर प्रदेश में भी मौसम अचानक बिगड़ गया। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरे। ओलों के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है। मथुरा में खेतों में खड़ी फसल ओलावृष्टि का कारण बिछ गई।
MP के कई जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, 4 मार्च से भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, इंदौर, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश की संभावना है।
Comments (0)