मौसम विभाग ने आने वाले तीन से चार दिनों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी और पंजाब में ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में निचले से ऊपरी स्तरों पर जारी है, जिसके कारण मौसम में बदलाव आएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू -कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में वज्रपात, भारी बारिश व जमकर बर्फबारी होने के आसार हैं। इन राज्यों में 70 मिमी या उससे अधिक बारिश हो सकती है। इसका असर उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में दिखाई देगा। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्व अरब सागर और इससे सटे मालदीव तथा लक्षद्वीप के इलाकों में 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने के आसार जताए गए हैं। इसी तरह बंगाल और मन्नार की खाड़ी में तूफानी हवा चलने के आसार हैं।
हिमपात से श्रीनगर-लेह हाईवे बंद
जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में सोमवार को फिर मौसम बदला। बारिश और बर्फबारी हुई। पहाड़ों में सफेद चादर बिछने से पर्यटकों की रौनक लौटी है। धुंध व बारिश के कारण कटड़ा-सांझीछत चॉपर सेवा बाधित रही।
श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग, सिंथन मार्ग और मुगल रोड सहित अन्य कई संपर्क मार्गों पर यातायात बहाल नहीं हो पाया है। सोमवार को उत्तरी कश्मीर के गुरेज, माच्छिल, बांदीपोरा, साधना टॉप, राजधान पास, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, मुगल रोड, बनिहाल और सोनमर्ग में बर्फबारी हुई। अधिकतर मैदानी इलाकों में दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। भारी बर्फबारी से 85 किलोमीटर लंबा गुरेज-बांदीपोरा मार्ग बंद हो गया है।
Comments (0)