महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र की संस्था- यूनेस्को महाराष्ट्र सरकार की उस प्रस्तुति से संतुष्ट है, जिसमें प्रदेश के 12 किलों को वैश्विक धरोहर सूची में शामिल किए जाने की योग्यता से जुड़े प्रमाण दिए गए। सीएम फडणवीस ने कहा कि यूनेस्को के समक्ष छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े 12 किलों को लेकर प्रस्तुति दी गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को पूरा विश्वास है कि सभी 12 किलों को यह प्रतिष्ठित टैग मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 किलों को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में शामिल करने के लिए नामित किया है। मंत्री आशीष शेलार के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल पेरिस गया और प्रस्ताव प्रस्तुत किया। अब वे मई में यूनेस्को के समक्ष खुद दूसरी प्रस्तुति देंगे। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के प्रस्ताव में महाराष्ट्र के रायगढ़, राजगढ़, प्रतापगढ़, पन्हाला, शिवनेरी, लोहागढ़, सालहेर, सिंधुदुर्ग, सुवर्णदुर्ग, विजयदुर्ग, खंडेरी और तमिलनाडु के जिंजी के किले शामिल किए गए हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र की संस्था- यूनेस्को महाराष्ट्र सरकार की उस प्रस्तुति से संतुष्ट है, जिसमें प्रदेश के 12 किलों को वैश्विक धरोहर सूची में शामिल किए जाने की योग्यता से जुड़े प्रमाण दिए गए।
Comments (0)