कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर गुरुवार को रायबरेली पहुंचे हैं. यहां छात्रों से संवाद के दौरान उन्होंने मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया है. राहुल गांधी ने मूल भारती छात्रावास में कहा, मेरा सवाल है, बहनजी (मायावती) कोई चुनाव ठीक से क्यों नहीं लड़ीं? हम चाहते थे बहनजी बीजेपी के विरोध में मेरे साथ चुनाव लड़े. अगर तीनो पार्टियां एक साथ हो जाती तो बीजेपी कभी चुनाव न जीतती."
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आरोप लगाया कि मायावती बीजेपी की बी टीम बनकर काम कर रही है.
बता दें कि प्रस्तावित दौरे के मुताबिक राहुल गांधी अपने दौरे के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को सुबह 9 से 11 बजे तक भुएमऊ गेस्ट हाउस में जनता से मिलेंगे। दोपहर 12 बजे लालगंज रेल कोच फैक्ट्री का भ्रमण करेंगे और डेढ़ बजे लालगंज में युवाओं के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद दोपहर ढाई बजे वे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
Comments (0)