T20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के एक बड़े रिकॉर्ड पर अब खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। यह रिकॉर्ड गिल ने साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया था, जिसे तोड़ने के बेहद करीब भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना पहुंच चुकी हैं।
साल 2025 में गिल ने बनाए सबसे ज्यादा रन
आपको बता दें कि, साल 2025 में मेंस और वीमेंस दोनों कैटेगरी को मिलाकर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के नाम है। गिल ने इस साल सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक रन बनाए थे और यह उपलब्धि हासिल की थी।
गिल के रिकॉर्ड पर मंधाना की नजर
हालांकि, अब यह रिकॉर्ड खतरे में है क्योंकि भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना साल 2025 के अपने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबले में इस रिकॉर्ड को तोड़ सकती हैं। मंधाना इस समय गिल के रन आंकड़े के बेहद करीब हैं और अगर वह अपने अगले मैच में बड़ी पारी खेलती हैं, तो वह साल 2025 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाली खिलाड़ी बन सकती हैं।
स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में है
गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना का मौजूदा फॉर्म शानदार रहा है और उन्होंने लगातार अहम पारियां खेली हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस की नजरें अब उनके आखिरी इंटरनेशनल मैच पर टिकी हैं, जहां इतिहास रचने का मौका उनके सामने होगा।
Comments (0)